उन्नाव में शनिवार को आज़ाद मार्ग बाईपास पर भीषण जाम लग गया। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम समेत कई वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद लगभग एक घंटे तक फंसे रहे। यात्रियों और स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही उन्नाव के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जेपी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया और स्वयं सड़क पर उतरकर यातायात को सुचारू कराने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद एसपी ने जाम खुलवाया और वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी। जानकारी के अनुसार, आज़ाद मार्ग बाईपास पर जाम लगने का मुख्य कारण भारी वाहनों का अव्यवस्थित तरीके से सड़क पर खड़ा होना था। इसके अतिरिक्त, मार्ग पर पुलिस की अनुपस्थिति ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। वरिष्ठ नेताओं के जाम में फंसने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी जेपी सिंह ने तत्काल कार्रवाई की। आज़ाद मार्ग बाईपास पर समय रहते जाम न खुलवाने और लापरवाही बरतने के आरोप में अचलगंज इंस्पेक्टर राजेश पाठक का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया। उन्हें साइबर थाने भेजा गया है। राजेश पाठक की जगह साइबर थाना प्रभारी रहे इंस्पेक्टर ब्रजेश शुक्ला को अचलगंज थाने की कमान सौंपी गई है। यह बदलाव जाम की घटना पर प्रशासनिक नाराजगी का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।
https://ift.tt/nDdufBA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply