प्रयागराज के धूमनगंज में स्थित एक गेस्ट हाउस में शनिवार रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे अमित कुशवाहा पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि दबंगों ने उसे पहले लोहे की रॉड और पत्थरों से पीटा, इसके बाद बंदूक की बट से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सरकारी गनर से भी पिटवाया। खबर लिखे जाने तक एफआईआर नहीं दर्ज हुई थी। घायल अमित कुशवाहा, प्रीतम नगर, धूमनगंज का निवासी है और वह कौशांबी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुशवाहा का बेटा है। पीड़ित के अनुसार, वह शनिवार रात्रि प्रीतम नगर स्थित गेस्ट हाउस साईं वाटिका में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने गया था। गालीगलौज के विरोध पर बोला हमला पीड़ित का आरोप है कि पार्टी के दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने एकजुट होकर उस पर हमला बोल दिया। लोहे की रॉड और पत्थरों से की गई पिटाई में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। सरकारी गनरों पर भी हमले का आरोप मामला यहीं नहीं रुका। आरोप है कि हमलावरों ने अपने घर पर तैनात सरकारी गनरों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद सरकारी गनरों ने भी बंदूक के कुंदे से पीड़ित की पिटाई की। एक आरोपी द्वारा निजी बंदूक से भी सिर और हाथों पर वार किए जाने का आरोप लगाया गया है। किसी तरह भागकर बचाई जान गंभीर रूप से घायल अमित किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा और सीधे धूमनगंज थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने आशंका जताई है कि यदि वह वहां से नहीं भागता तो उसकी जान जा सकती थी। चर्चित हत्याकांड के मृतक के रिश्तेदार हैं आरोपी इस मामले में जिन लोगों पर हमला करने का आरोप है, वह सुलेमसराय के रहने वाले हैं और और एक चर्चित हत्याकांड के मृतक के रिश्तेदार हैं। मामले में पांच नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग पीड़ित के भाई अजीत ने बताया कि उन्होंने धूमनगनगंज थाने में मामले की लिखी शिकायत दर्ज की है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/3pf7gAy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply