पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से कुमारगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। दोनों युवक कौशांबी के निवासी थे और दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे। यह घटना बाजार शूकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 9:15 बजे हुई। मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 54 BA 5097) को आशीष चला रहा था। उसके पीछे उसका साथी बृजेश बैठा था। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बृजेश को गंभीर चोटें आईं, जबकि आशीष के पैर में भी गंभीर चोट लगी। यूपीडा की इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन एम्बुलेंस से दोनों को सरसाया कुमारगंज अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान बृजेश की मौत हो गई, जबकि आशीष का उपचार चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाइक चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सेफ्टी टीम ने क्षतिग्रस्त बाइक को टोल प्लाजा हलियापुर भेज दिया है। एक्सप्रेसवे पर यातायात सुचारू रूप से जारी है।
https://ift.tt/RIxpuaA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply