बाराबंकी में रामनगर क्षेत्र में बुधवार रात करीब 9:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। फतेहपुर मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ लगभग 25 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। उसी समय अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। ट्रेन की बोगी पर गिरे बड़े पत्थर, छत में बना छेद डंपर के गिरने के साथ ही उसमें लदे बड़े-बड़े पत्थर ट्रेन की एक बोगी पर आ गिरे। इससे बोगी की छत में बड़ा छेद बन गया और कई खिड़कियां टूट गईं। अचानक हुए धमाके से बोगी में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि सौभाग्य से किसी यात्री को चोट नहीं आई। ट्रेन में सवार यात्री चुन्नी ने बताया कि अचानक बहुत जोर का धमाका हुआ, जिससे सभी यात्री घबरा गए। बाद में पता चला कि ऊपर से डंपर ट्रैक पर आ गिरा था। रेलवे सेफ्टी अधिकारी मौके पर पहुंचीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सेफ्टी अधिकारी शिल्पी कनौजिया मौके पर पहुंचीं। उन्होंने यात्रियों को आश्वस्त किया और रेलवे टीम को तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। डंपर चालक को दो घंटे बाद निकाला गया हादसे के बाद डंपर चालक मलबे में फंस गया था। करीब दो घंटे की कोशिश के बाद उसे बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटनास्थल पर पुलिस, रेलवे कर्मचारी और स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
https://ift.tt/U7b40pd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply