नवीगंज चौकी क्षेत्र में देर रात चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। पुलिस चौकी से मात्र तीन सौ मीटर दूर स्थित एक मकान का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोरों ने अलमारी से आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इस घटना से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह मकान नवीगंज निवासी गौरव गुप्ता का है, जो जासमई मार्ग पर स्थित है। गौरव गुप्ता अपने परिवार के साथ उसी परिसर में बने दूसरे मकान में रहते हैं। चोरी हुए मकान में पीएचसी नवीगंज में कार्यरत एक कर्मचारी किराए पर रहता है, जो घटना के समय अपने घर गया हुआ था। इस कारण मकान पूरी तरह बंद था। देर रात अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। उन्होंने ऊपरी मंजिल के कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत 60 से 70 हजार रुपए बताई जा रही है। सुबह जब गौरव गुप्ता अपनी आढ़त की दुकान पर जा रहे थे, तब उन्होंने मकान के मुख्य दरवाजे का टूटा ताला देखा। अंदर जाकर देखने पर चोरी की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुखवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है और चोरी में शामिल आरोपियों की तलाश जारी है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में रात्रि गश्त कम होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी मजबूत करने की मांग की है।
https://ift.tt/HhErReO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply