सोनभद्र में दो दिन पहले रेणुकूट रेलवे स्टेशन से सुबह 3:19 बजे रवाना हुई एक ट्रेन के जनरल कोच (GN-3) में उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों ने यात्रियों में दहशत फैला दी। यात्रियों के अनुसार, दोनों के पास रिवॉल्वर थीं और उनके व्यवहार से स्थिति और संदिग्ध हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक वर्दीधारी जवान टॉयलेट के बाहर खड़ा होकर किसी को अंदर नहीं जाने दे रहा था। कुछ देर बाद वह खुद टॉयलेट में गया। बाहर निकलने पर पता चला कि अंदर पहले से ही दूसरा जवान मौजूद था। इसके बाद दोनों ने ट्रेन का गेट खुलवाया और फोन पर लगातार किसी से बातचीत करते रहे। जैसे ही ट्रेन चोपन स्टेशन के करीब पहुंची, दोनों दोबारा टॉयलेट में गए और अपने कपड़ों में कुछ सामान भरते हुए दिखे। एक जवान के हाथ में काला बैग था। जबकि दूसरे के पास कपड़े का बड़ा गट्ठर था। जिसमें भारी सामान होने का अंदेशा था। चोपन स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर दोनों जवान सामान्य दरवाजे से न उतरकर उल्टी दिशा वाले गेट से जल्दी में नीचे उतर गए। यात्रियों ने इसका वीडियो भी बनाया। जिसमें साफ दिख रहा है कि दोनों के कपड़ों में कुछ भरा हुआ है। उनके उतरने के बाद जब यात्रियों ने टॉयलेट की जांच की, तो नल के पास बीज और टूटी-फूटी कली जैसी वस्तुएं पड़ी मिलीं। जिससे मामला और रहस्यमय हो गया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर वर्दीधारी क्या छिपा रहे थे। इतनी गोपनीयता क्यों बरत रहे थे। रेलवे और स्थानीय पुलिस की ओर से शुरुआती समय में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था। जिसके बाद यात्रियों ने मामले की जांच की मांग की। चोपन स्टेशन पर शौचालय में मिला 8 पैकेट गांजा बुधवार को सोनभद्र पुलिस ने एक ट्वीट जारी कर बताया कि टाटा-मूरी एक्सप्रेस के शौचालय में छिपाकर रखे गए 8 पैकेट गांजा बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई चोपन रेलवे स्टेशन पर की गई, जब स्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अर्जुन सिंह और आरक्षी रामानंद यादव ने यात्रियों की सूचना पर कोच की तलाशी ली। बरामद किए गए गांजे के पैकेटों को रेलवे स्टेशन चोपन पर उतारकर चौकी जीआरपी चोपन के रोजनामचा में लावारिश माल के रूप में दर्ज किया गया है। सभी पैकेटों को विधिवत जीआरपी चोपन के मालखाने में जमा करा दिया गया है।
https://ift.tt/fhmupSN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply