पीलीभीत में धान खरीद प्रक्रिया शुरू होते ही अनियमितताएं सामने आने लगी हैं। बीसलपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थित UPSS क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी अमरनाथ पर फर्जी खरीद का आरोप लगा है। इस कथित धांधली का एक वीडियो सामने आया है। गाड़ी में बैठे किसान का ‘पुतली स्कैन’ वायरल वीडियो में केंद्र प्रभारी अमरनाथ एक गाड़ी में बैठे किसान का आंखों का निशान (पुतली स्कैन) लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।किसान संगठनों का कहना है कि इस तरह की प्रक्रिया अक्सर वास्तविक किसानों की अनुपस्थिति में फर्जी खरीद दिखाने या बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के लिए अपनाई जाती है। इससे सिस्टम की पारदर्शिता पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। विरोध करने पर किसान का मोबाइल छीनने की कोशिश सूत्रों के मुताबिक, जब एक स्थानीय किसान ने कथित फर्जीवाड़े का विरोध किया, तो केंद्र प्रभारी ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इससे मौके पर विवाद बढ़ गया और किसान मंडी परिसर में इकट्ठा हो गए। किसानों ने धान खरीद में पारदर्शिता न होने पर नाराज़गी जताई। प्रशासन सख्त, मामले की जांच शुरू वीडियो पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया है। एआर कोऑपरेटिव प्रदीप सिंह ने कहा, “मामला संज्ञान में है। वीडियो देखा गया है। पूरे प्रकरण की गहन जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।” किसानों ने कार्रवाई की मांग की बीसलपुर में सामने आया यह आरोप सरकारी धान खरीद प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहा है।किसानों ने मांग की है कि फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच हो। दोषी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। धान खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनाई जाए। स्थानीय किसानों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में ऐसी धांधली और बढ़ सकती है।
https://ift.tt/r4s3yu6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply