मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल), लखनऊ ने पीलीभीत में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिशासी अभियंताओं, पंकज भारती और चंद्रभान सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निलंबन मुख्य अभियंता वितरण बरेली द्वितीय की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। यह कार्रवाई 1 नवंबर 2025 को तड़के लगभग 03:15 बजे रूपपुर कमालू स्थित 132 केवी पीलीभीत यार्ड में हुई एक गंभीर घटना से संबंधित है। इस दौरान 08 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई थी, जिससे परिवर्तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एमवीवीएनएल के पत्र के अनुसार, यह घटना अधिशासी अभियंताओं की घोर लापरवाही का परिणाम थी। जांच में पाया गया कि 33/11 केवी उपकेंद्र रूद्रपुर कृपा के नियंत्रण कक्ष में 11 केवी इनकमिंग पोषक की डीसीबी में विस्फोट हुआ, जिससे केबल में शॉर्ट सर्किट हो गया। नियमानुसार, शॉर्ट सर्किट होने के 06 मिली सेकंड के भीतर 08 एमवीए ट्रांसफार्मर के 33 केवी ब्रेकर को ट्रिप हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लापरवाही पर कार्रवाई हुई ब्रेकर के समय पर ट्रिप न होने के कारण परिवर्तक लंबे समय तक ओवरहीट होता रहा। इसके परिणामस्वरूप लीकेज तेल में आग लग गई और पूरे परिवर्तक में भीषण आग फैल गई। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि 33 केवी ब्रेकर की नियमित टेस्टिंग कराना अधिशासी अभियंता (वितरण) की पूर्ण जिम्मेदारी थी। उन्होंने न केवल इस कर्तव्य की अनदेखी की, बल्कि अधिशासी अभियंता पारेषण खण्ड से संपर्क स्थापित कर टेस्टिंग कराने का प्रयास भी नहीं किया। उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में शिथिलता बरतने का दोषी पाए जाने पर, एमवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने पंकज भारती (अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-पीलीभीत) और चंद्रभान सिंह (अधिशासी अभियंता) को निलंबित करने का आदेश दिया। इस कार्रवाई के बाद से ही निलंबित अभियंताओं के जिला मुख्यालय से गायब होने की खबरें हैं, जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
https://ift.tt/fnoqHK1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply