DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पीलीभीत में कार पेड़ से टकराई, लगी आग:सियार बचाने के प्रयास में हुआ हादसा, चार यात्री बाल-बाल बचे

पीलीभीत-माधोटांडा रोड पर बीती रात एक सड़क हादसा हुआ। गजरौला थाना क्षेत्र की रिछोला चौकी के पास गोदावरी पेट्रोल पंप के नजदीक रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि, कार में सवार चारों यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। जानकारी के मुताबिक, कार संख्या यूपी 26ए एन 4301 में पीलीभीत के मोहल्ला देश नगर गोटिया निवासी सर्वेश पाल, मनोज पाल, मोहित पाल और कन्हैया सवार थे। ये सभी माधोटांडा थाना क्षेत्र के चांदेपुर कलीनगर में एक शादी समारोह से वापस अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे। गोदावरी पेट्रोल पंप, ढेरम मडरिया के पास जब कार पहुंची, तो अचानक झाड़ियों से एक सियार सड़क पर आ गया। सियार को बचाने के प्रयास में चालक ने तेजी से वाहन मोड़ा। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद कार के अगले हिस्से में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरी कार में फैल गई। कार सवार चारों यात्रियों और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से सभी तुरंत कार से बाहर निकलने में सफल रहे। कुछ ही मिनटों में कार जलकर राख हो गई, उसका सिर्फ ढांचा ही बचा। इस घटना के कारण मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही गजरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। गजरौला थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ था और कार में सवार सभी चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस द्वारा कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।


https://ift.tt/UjhtVfq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *