DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पीलीभीत में एसआईआर अभियान में आएगी तेजी:डीएम ने बनाई जीत की रणनीति, श्रेष्ठ बीएलओ को मिलेगा परिवार संग टाइगर रिज़र्व घूमने का मौका

पीलीभीत में आगामी चुनावों के मद्देनजर विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चल रहा है। जिला प्रशासन ने इस अभियान में तेजी लाने के लिए सख्त निगरानी और प्रोत्साहन की दोहरी रणनीति अपनाई है। जिलाधिकारी (DM) ज्ञानेंद्र सिंह ने फील्ड पर उतरकर कार्य का निरीक्षण किया और निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घोषणा की है कि सर्वाधिक फॉर्म डिजिटाइज़ करने वाले बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को परिवार सहित पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने का मौका मिलेगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। शनिवार को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र के नौगवा पकड़िया और न्यूरिया में चल रहे SIR कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी (SDM) श्रद्धा सिंह सहित अन्य अधिकारियों को कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एसआईआर का कार्य घर-घर जाकर पूरी तत्परता से संपन्न कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बीएलओ के फील्ड पर न उतरने की शिकायत मिली, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने एसआईआर अभियान को समयबद्ध और तीव्र गति से पूरा करने के लिए बीएलओ के लिए एक विशेष प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसका मुख्य उद्देश्य फॉर्म डिजिटाइजेशन की गति को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उन प्रथम बीएलओ को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जो अभियान में सर्वाधिक डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करेंगे। इन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। प्रोत्साहन के तौर पर उन्हें और उनके परिवार को एक बार पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी, चूका बीच पर दोपहर का भोजन और मूवी टिकट जैसी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ये सुविधाएं एसआईआर अभियान के सफलतापूर्वक समापन के बाद प्रदान की जाएंगी।


https://ift.tt/wLgYkbn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *