औरैया। पीबीआरपी अकादमी, दिबियापुर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने देश की सुरक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर किया गया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सौरव कश्यप ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विद्यार्थियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने देशभक्ति गीत, कविता और छोटे भाषणों के माध्यम से शहीदों के साहस, बलिदान और देशप्रेम को याद किया। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. ललित पाण्डेय और प्रबंधक इंजी. दिनेश पाण्डेय ने अपने संदेश में कहा कि 26/11 भारत की बहादुरी, एकता और अडिग संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को देशहित को सर्वोपरि रखने और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को देशभक्ति, वीरता और राष्ट्र-सेवा के मूल्यों से अवगत कराना था। अंत में, सभी उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने देश की शांति, एकता और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य प्रशांत पुरवार, एक्टिविटी टीचर दिव्या दिवाकर, अक्षय दीक्षित, आनंद शुक्ला सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/VX4SO2c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply