राम मंदिर पर ध्वज फहराने के लिए 25 नवंबर को अयोध्या आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर 23 नवंबर से ही यातायात डायवर्जन आरंभ हो जाएगा।इसके लिए पुलिस ने 5 पेज की सूचना जारी कर दी है।इसके अनुसार 24 नवंबर की शाम 6 बजे से अयोध्या की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे। इस प्रतिबंध से समारोह के अतिथियों और आकस्मिक सेवाओं को छूट रहेगी। पुलिस के अनुसार 23 नवंबर को रात 11 बजे से 26 नवंबर की रात 8 बजे या भीड़ की समाप्ति तक अयोध्या की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर,डीसीएम आदि भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। इसी तरह 24 नवंबर को रात 6 बजे से भीड़ को समाप्त होने तक या आवश्यकता के अनुसार अयोध्या जिले की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा।इसमें अयोध्या जिले के पंजीकृत यूपी 42 नंबर के वाहनों और ध्वजारोहण समारोह के अतिथियों के साथ आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। 23 नवंबर की रात से 28 नवंबर की रात 8 बजे तक रहेगा डायवर्जन अयोध्या की तरफ मालवाहक वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर, डी०सी०एम० आदि भारी वाहन का डायवर्जन किया जायेगा। देखें रूट प्लान * समस्त डायवर्जन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लागू रहेगा। 24 नवंबर को शाम 6 बजे से भीड़ के रहने तक अयोध्या की तरफ आने वाले अतिथियों-पास धारकों, अयोध्या (UP-42) के वाहनों और आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिए डायवर्जन लागू होगा।
1. सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को कूड़ेमार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
2. अमेठी, सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को गोहन्ना मोड़ अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु व यादव नगर चौराहा से डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
4. बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को मिटरिया रामसनेही घाट से हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्प्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
5. बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
6.गोण्डा की ओर से नवाबगंज से आने वाले वाहनों को लकड़मण्डी से लोलपुर से बस्ती की ओर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन यादव नगर (थाना अहिरौली, अम्बेडकरनगर) से भीटी, हैदरगंज, बेरु बाजार, चौरे बाजार से अपने गन्तव्य को जा सकेगे। अयोध्या यातायात डायवर्जन प्लान (सभी प्रकार के वाहन )
https://ift.tt/rVMls8H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply