शाहजहांपुर में एक पिकअप वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। इस हादसे में मृतक की बेटी और बहू घायल हो गईं। परिवार बेटी का रिश्ता तय करने के लिए मंदिर जा रहा था। मृतकों की पहचान सुरेश और उनके बेटे गोपी के रूप में हुई है। यह घटना थाना तिलहर क्षेत्र के धनेला गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सरयू पुलिया के पास हुई। 50 वर्षीय सुरेश अपनी बेटी दुर्गा की शादी तय करने के लिए कछियानी खेड़ा मंदिर जा रहे थे। उनके साथ 15 वर्षीय बेटा गोपी, 18 वर्षीय बेटी दुर्गा और बहू सुमन ई-रिक्शे में सवार थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां डॉक्टरों ने सुरेश और गोपी को मृत घोषित कर दिया। घायल दुर्गा और सुमन को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने पिता-पुत्र के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि सुरेश के चार बेटियां और तीन बेटे हैं। उनके बेटे विनोद की पत्नी सुमन इस हादसे में घायल हुई हैं। सुरेश मजदूरी और ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह अपनी बेटी दुर्गा का रिश्ता तय करने के लिए जा रहे थे, जहां लड़के पक्ष को भी पहुंचना था। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा सवार बाप बेटे की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। वाहन की तलाश की जा रही है
https://ift.tt/0IQRPVg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply