पानीपत में पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। सीआईए-3 की टीम ने सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया। उसके पास से 2 देसी पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रठोड़ा गांव का रहने वाला सादिक है। जो फिलहाल शामली शहर की जन्नत कॉलोनी में रह रहा है। एसपी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में जिले में लगातार अपराधियों पर कार्रवाई चल रही है। अभियान के तहत सीआईए-3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम सेक्टर-29 और चौटाला रोड क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक हथियारों के साथ पानीपत में ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने चौटाला रोड के पास घेरा बनाकर निगरानी शुरू की। 2 पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद थोड़ी देर बाद एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू किया और पूछताछ की। युवक ने नाम सादिक पुत्र मेहताब निवासी शामली उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो देसी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पिस्तौल खोलकर जांच की गई तो दोनों पूरी तरह लोडेड थीं। अनलोड करने पर 2 और कारतूस मिले। यूपी से लाकर पानीपत में बेचता था हथियार प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अवैध हथियार रखने का शौक है और कुछ दिन पहले उसने ये पिस्तौल यूपी कांधला के एक युवक से 15 हजार रुपए में खरीदी थी। सादिक ने बताया कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए इन हथियारों को पानीपत में बेचने आया था और ग्राहक की तलाश में घूम रहा था। थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। रविवार को सादिक को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अब उससे हथियार सप्लायरों के नेटवर्क और ठिकानों का पता लगाकर उन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।
https://ift.tt/38Motrw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply