पानीपत के सेक्टर-25 स्थित एक फैक्ट्री में रविवार को काम के दौरान हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कर्मचारी कल्लू सिंह (45) फैक्ट्री के अंदर बनी सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद कल्लू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि कल्लू सिंह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले थे और एक महीने पहले ही पानीपत में एक फैक्ट्री में कार्य करना शुरू किया था, रोजाना की तरह वह सुबह काम पर पहुंचे। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि कल्लू का सीढ़ियों पर पैर फिसलने से वह नीचे गिरे और सिर में गंभीर चोट लग गई। फैक्ट्री में कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने परिजन को सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन हरदोई से पानीपत पहुंचे। परिवार ने पोस्टमॉर्टम की औपचारिकताएं पूरी करवाईं। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार के सदस्य मोहन ने बताया कि कल्लू ही घर का मुख्य सहारा थे और पूरे परिवार का खर्च उठाते थे। मोहन ने बताया कि कल्लू मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति थे और फैक्ट्री में एक महीने पहले से ही काम करना शुरू किया था चांदनी बाग थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। परिवार को शव सौंप दिया गया है आगे की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/NnDvGze
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply