पलवल में फर्जी सिम से कॉल कर खुद को जानकार बताने, बैंक में पैसे आने के फर्जी मैसेज भेजने और सस्ते फर्नीचर का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बरामद मोबाइल फोन में फर्जी सिम, संदिग्ध चैट और क्यूआर कोड मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया आरोपी साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि उनकी टीम हवलदार निखिल के नेतृत्व में हसनपुर चौक, होडल में मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के दौलतपुर गांव निवासी वसीम खान फर्जी सिम और बैंक खातों का इस्तेमाल कर लोगों से ऑनलाइन ठगी करता है। आरोपी फिलहाल नेशनल हाईवे-19 पर औरंगाबाद फ्लाईओवर के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मुखबिर के इशारे पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वसीम खान बताया। मोबाइल से मिले ठगी के सबूत आरोपी की पैंट की जेब से बरामद मोबाइल फोन की जांच में साइबर ठगी से संबंधित कई मैसेज, फर्नीचर के फोटो, क्यूआर कोड और संदिग्ध चैटिंग मिली। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को ठगता था। पोर्टल पर दर्ज मिली शिकायत पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी के मोबाइल नंबर के खिलाफ साइबर पोर्टल पर पहले से एक शिकायत दर्ज है। आरोपी अपनी असली पहचान छिपाकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस जांच जारी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।
https://ift.tt/T9q0zHe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply