बांदा के करतल से सटे पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को वन्यजीवों के बेहद करीब ले जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना में जिप्सी चालकों और गाइडों द्वारा सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन देखा गया, जिससे पर्यटकों की जान को खतरा हो सकता है। पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर नरेश सिंह यादव ने इस घटना की पुष्टि की है। वायरल वीडियो में सफारी के दौरान जिप्सी चालक और कुछ गाइड पर्यटकों को बाघ, तेंदुए और अन्य जंगली जानवरों के अत्यधिक नजदीक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो हिनौता गहरे नाले के पास का बताया जा रहा है। डायरेक्टर यादव ने इस कृत्य को नियमों का गंभीर उल्लंघन और सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि वन्यजीवों के इतने करीब जाना बेहद खतरनाक हो सकता है और किसी भी समय बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। फील्ड डायरेक्टर ने स्पष्ट किया कि पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ऐसी कार्यशैली को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे जिप्सी चालकों और गाइडों की पहचान की जा रही है, और पहचान होने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/lRBzo1G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply