परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार देर रात घोसी के दिवंगत सपा विधायक सुधाकर सिंह की तेरहवीं में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सुधाकर सिंह को सच्चा जन नेता बताया, जिनका जीवन समाज और जनता की सेवा को समर्पित रहा। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सुधाकर सिंह हमेशा लोगों की सेवा और क्षेत्र के विकास के बारे में सोचते थे। उन्होंने कहा, “हमने एक ऐसा जन नेता खो दिया है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। विधायक या मंत्री बनना आसान हो सकता है, लेकिन सुधाकर सिंह जैसा नेता बनना बहुत कठिन है।” दयाशंकर सिंह ने बताया कि उनके सुधाकर सिंह के परिवार से व्यक्तिगत संबंध थे। छात्र जीवन से ही उन्हें सुधाकर सिंह का स्नेह और मार्गदर्शन मिलता रहा। जब मंत्री से अखिलेश यादव की “उत्तर प्रदेश में किम-जोंग जैसी सरकार चल रही है” वाली टिप्पणी पर सवाल किया गया, तो दयाशंकर सिंह ने जवाब दिया कि वे आज पारिवारिक भाव से आए हैं और राजनीति की बात का जवाब सही समय आने पर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भले ही उनकी राजनीतिक विचारधारा अलग थी, लेकिन सुधाकर सिंह सबके नेता थे। छात्र जीवन से ही उन्होंने सुधाकर सिंह से संघर्ष करने और जनता के बीच काम करने की सीख ली थी। अखिलेश यादव के इस आरोप पर कि सरकार समाजवादियों के नाम का प्रयोग कर रही है, मंत्री ने कहा कि हर सरकार अपने सिद्धांतों पर चलती है। उन्होंने कहा, “अखिलेश जी अपने सिद्धांतों पर चले, योगी जी अपने सिद्धांतों पर चल रहे हैं। सबके विचार अलग होते हैं।” वोट कटने के आरोप पर—“किसी का वोट कोई नहीं कटवा सकता” अखिलेश यादव के 20,000 वोट कटवाने के आरोप पर मंत्री ने कहा- “वोट कोई किसी का नहीं कटवा सकता। चुनाव आयोग की प्रक्रिया है। SIR पहले भी सात बार हो चुका है। कई बार लोगों के नाम गांव, शहर, नौकरी वाले स्थान तीनों जगह दर्ज हो जाते हैं। कुछ लोग शिफ्ट होते हैं, कुछ की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में एक व्यक्ति का नाम सिर्फ एक जगह ही रह सकता है। यह सामान्य प्रक्रिया है, इसमें किसी का अधिकार छीना नहीं जा रहा।” ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ वाली टिप्पणी पर पलटवार अखिलेश यादव द्वारा “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया” का आरोप लगाने पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा- “ओडीओपी योगी जी की योजना है और सफलतापूर्वक चल रही है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ अगर कहीं चला था तो वह अखिलेश जी के शासन में। यह आरोप आज बीजेपी पर नहीं लगाया जा सकता।”
https://ift.tt/OGjVrDK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply