चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके बाद कॉलेज स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव सिरोही ने बताया कि सीसीएसयू ने एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी (गृहविज्ञान), एमएससी (कृषि), बीएससी (गृहविज्ञान) और महाविद्यालयों में संचालित बीएससी (कृषि) पाठ्यक्रमों के दिसंबर 2025 विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। 10 दिसंबर से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर संबंधित सूचनाएं चस्पा कर दी गई हैं। परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए टीमें गठित की जा रही हैं।
https://ift.tt/NC7ouS5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply