पनकी थानाक्षेत्र में अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने बताया कि हादसे के कुछ देर पहले वह अपने पौत्रों के साथ घर में खेल रहे थे। इसके बाद बिना बताएं घर से लापता हो गए। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सोमवार सुबह पनकी पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। बर्रा विश्वबैंक निवासी छक्की लाल (56) लोडर चालक थे, परिवार में पत्नी शांति व दो बेटे अश्वनी और नीरज हैं। अश्वनी ने बताया कि पिता सांस की बीमारी से ग्रसित थे, जिसका इलाज चल रहा था। रविवार रात 8 बजे घर लौटने के बाद वह बेटे अंश व सोम के साथ खेल रहे थे। कुछ देर बाद वह बिना बताए घर से निकल गए। काफी देर तक वापस न आने पर तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह पनकी पुलिस को कपली गांव के पास ट्रेन की पटरी पर शव पड़ा मिला। शव की तलाशी की दौरान उनकी जेब से डायरी मिली, जिस पर उन्होंने परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया।
https://ift.tt/QIi9u4t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply