वाराणसी में एक युवक ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। उसके पहले उसने एक वीडियो बनाया। 7.29 सेकेंड के वीडियो में उसने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया। कहा कि पत्नी उसे बच्चे से मिलने नहीं दे रही है। खुद एक लड़के से बात करती है। मुझे उसका किसी और से बात करना पसंद नहीं है। दोनों ने 5 साल पहले प्रेम विवाह किया था। पत्नी पर आरोप लगाकर खुदकुशी करने वाले युवक की पहचान राहुल मिश्रा (30) के रूप में हुई है। वह लौहता थाना के बनकट गांव का रहने वाला था। उसकी मौत की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कपड़ों को खंगाला तो मोबाइल मिला। मोबाइल को चेक करने पर उसमें एक वीडियो मिला, जिसमें राहुल ने अपनी पत्नी की बेवफाई का आरोप लगाया है। अब राहुल की मां रानी देवी ने उसकी पत्नी संध्या सिंह, सास मांडवी सिंह और पत्नी के बॉयफ्रेंड शुभम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अब विस्तार से पूरा मामला जानिए… बनकट गांव का रहने वाला राहुल मिश्रा ने पास के ही लखनपुर गांव की संध्या सिंह से लव मैरिज किया था। शुरू में सबकुछ ठीक रहा। दोनों को एक बेटा हुआ। उसका नाम रेयांश रखा। इसके बाद से दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई। संध्या अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर मायके चली गई।
पत्नी की बेरुखी की वजह उसके एक कथित ब्वाय फ्रेंड शुभम सिंह उर्फ डेंजर से नजदीकी बताई जा रही है। राहुल को पसंद नहीं था कि संध्या शुभम से बात करे, लेकिन संध्या उसकी बात नहीं मान रही थी। शुभम भी राहुल को बार-बार फोन करके संध्या को तलाक देने की धमकी दे रहा था। नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने को कह रहा था। इससे राहुल और परेशान था। दो दिन पहले 8 दिसंबर को राहुल पत्नी और बेटे रेयांश को लेने ससुराल गया। संध्या उसके साथ आने को तैयार नहीं हुई। वहां संध्या और शुभम ने राहुल पर तलाक देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। राहुल राजी नहीं हुआ। वह वहां से वापस आया। रास्ते में बाइक चलाते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बनाया। उसी में उसने पत्नी की बेवफाई की बात कही। मां बोली कर्ज था-पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी राहुल मिश्रा की मां रानी देवी ने बताया कि राहुल कर्ज से परेशान था। उसके ऊपर काफी कर्ज थी। ऐसे में पत्नी भी उसे परेशान कर रही थी। पत्नी ने उसके खिलाफ तीन अलग-अलग थानों में 4 रिपोर्ट दर्ज कराई है। जेल भी भिजवाया था। इससे भी राहुल तनाव में रहता था। अब पढ़िए वीडियो में राहुल ने क्या कहा… राहुल का एक वीडियो बाइक चलाते हुए सामने आया है, जिसमें वह कहता है कि पत्नी से बहुत प्यार करता हूं, मैं जीना चाहता हूं लेकिन मुझे नहीं पसंद कि पत्नी किसी और से बात करे। उसने ये भी कहा कि पत्नी ने उसके खिलाफ तीन अलग-अलग थानों में 4 प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेल भी भिजवाया था। राहुल वीडियो में बार-बार कह रहा है कि वह पत्नी और बच्चे से बहुत प्यार करता है, लेकिन अब और ज्यादा जुदाई सह नहीं सकता । इसलिए वह खुद को खत्म करने वाला है । वह कह रहा है कि वह मरना नहीं चाहता, लेकिन उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा है. क्योंकि उस पर कर्ज का बोझ भी है और काम का दबाव भी है । इसके अलावा अपने बच्चे का भी जिक्र किया है जिससे उसकी पत्नी उसे मिलने नहीं दे रही है। वह अपने बच्चे से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है । वह बच्चे से मिलने भी गया था, लेकिन मिलने नहीं दिया । इससे भी वह मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस ने बताया- तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। -थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ——————————
https://ift.tt/Sd9Aeum
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply