घाटमपुर के पतारा में एक किराना स्टोर से 15 हजार रुपये का सामान लेकर एक युवक फरार हो गया। यह घटना बीते शनिवार को हुई थी, जिसकी शिकायत दुकानदार ने पुलिस चौकी में की थी। लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। पुलिस की लापरवाही नहीं खंगाले सीसीटीवी फुटेज पुलिस की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भारी रोष है। घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की जहमत नहीं उठाई है। हालांकि, पुलिस ने पतारा चौराहे पर दो जगहों के सीसीटीवी फुटेज देखे थे, लेकिन उनसे कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने घटनास्थल के ठीक सामने लगे एक कैमरे की फुटेज भी नहीं जांची, जिसमें डेटा रिकॉर्ड होता है। हैरानी की बात यह है कि एक सप्ताह बाद भी इस टप्पेबाजी की घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पढ़े क्या है, पूरा मामला पतारा कस्बा निवासी अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी पतारा चौराहे पर पुलिस चौकी रोड के पास ‘ओमर किराना स्टोर’ नाम से दुकान है। बीते शनिवार शाम करीब चार बजे एक युवक उनकी दुकान पर आया। उसने खुद को परचून का दुकानदार बताया और सिगरेट, पान मसाला, मेवा सहित महंगे सामान का पर्चा बनवाया। सामान निकलवाने के दौरान युवक बार-बार हाईवे की ओर देख रहा था। जब अवधेश कुमार गुप्ता अपनी पत्नी शशि के साथ पर्चे का सामान निकालने और जोड़ने में व्यस्त थे, तभी युवक सामान लेकर हाईवे की तरफ भाग निकला। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद अवधेश ने पतारा चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।
https://ift.tt/oTBGN0Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply