नौबस्ता थानाक्षेत्र के देवकी नगर में चोरों ने ग्राम प्रधान के घर से नकदी, जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया। ग्राम प्रधान ने बताया घर के ग्राउंड फ्लोर पर मारबल की दुकान किराए पर है और फर्स्ट फ्लोर पर माता–पिता रहते है। चोर बालकनी के रास्ते से होते हुए जाल काट कर घर में दाखिल हुए। घटना के समय माता–पिता शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। सुबह पहुंचे दुकानदार ने बिखरा सामान देख घटना की जानकारी दी। शादी समारोह में शामिल होने गए थे माता-पिता देवकी नगर निवासी विनय प्रताप सिंह सरसौल ब्लॉक के सेमरुआ गांव के प्रधान हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर से करीब एक किलोमीटर दूर दूसरे मकान के ग्राउंड फ्लोर अंकुर चतुर्वेदी की टाइल्स, मारबल की दुकान किराए पर है। जबकि फर्स्ट फ्लोर माता किरन सिंह, पिता विजय सिंह राणा व छोटा भाई विवेक सिंह रहते है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम पिता गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात बालकनी के रास्ते से चोर घर में दाखिल हुए, इसके बाद खिड़की व बालकनी का जाल काटकर घर में साड़ी के फंदे के सहारे घर में घुस गए। इसके बाद भाई और पिता के कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ कर 95 हजार कैश व 2 लेडीज अंगूठी, चेन, बिछिया, 2 जोड़ी पायल समेत करीब 2.50 लाख का माल पार कर दिया। इसके बाद चोरों ने मारबल दुकान में रखा हुआ लैपटॉप पार कर दिया। उन्होंने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे, जिस पर चोर डीवीआर की जगह जिओ का सेटअप उठा कर ले गए। सुबह दुकानदार के पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की और कैमरों की जांच की, जिसमें चोर कैद हो गए।
https://ift.tt/YHBiL4j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply