सेक्टर-49 रेड लाइट के पास सोमवार दोपहर एक डंपर ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। महिला के पति घायल हैं। पुलिस के अनुसार डंपर नोएडा प्राधिकरण से संबद्ध है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। एडिशनल डीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि मृतकों की पहचान कुलेसरा निवासी 30 साल मोहम्मद अनीस और दिल्ली निवासी 35 साल राजेंद्रि के रूप में हुई। राजेंद्रि के पति राजू को चोटें आईं, लेकिन उनकी जान बच गई। तीनों ई-रिक्शा में बैठकर सिटी सेंटर की ओर जा रहे थे। तभी एक डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा चालक अनीस और यात्री राजेंद्रि डंपर के पहियों तले आ गए और उन्हें सिर समेत कई जगहों पर चोटें आईं। राजू दूसरी तरफ गिर गए। ई-रिक्शा का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि डंपर की रफ्तार तेज थी। हादसे के बाद चालक डंपर को छोड़कर फरार हो गया। बाद में उसे गिरफ्तार किया गया। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि राजेंद्रि अपने पति के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नोएडा आई थीं। वापसी के दौरान हादसा हुआ। डंपर को जब्त कर लिया गया है। परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। हादसे के वीडियो वायरल हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इसमें दिख रहा है महिला डंपर के चक्के के नीचे गंभीर अवस्था में पड़ी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। इससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा को सड़क किनारे करवाया और लोगों को हटाकर यातायात सामान्य किया गया।
https://ift.tt/EXorg5A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply