नोएडा के फेज-1 थाना पुलिस ने “जॉब प्लेसमेंट” नाम से लोगों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विशाल राघव, आमिर उस्मानी और वरुण हैं। ये तीनों मिलकर कॉल सेंटर के मालिकों को बैंक खाता उपलब्ध कराते थे और बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी करते थे। अब तक इनके द्वारा करीब 200 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन, चार डेबिट कार्ड, पासबुक, एक फिनो कांबो बैंक किट और चार कंपनी के जॉइनिंग दस्तावेज बरामद किए हैं। ऐसे आपरेट करते थे
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया-विशाल अपने साथियों आमिर उसमानी और वरूण कुमार के साथ मिलकर बैंक खातों, डेबिट कार्ड, चेक बुक और प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड खरीदता है। विशाल बैंक खातों की जानकारी फर्जी कॉल सेंटर के मालिक अनुज कुमार और रोमेश को देता था। कमीशन पर होता था खेल
अनुज और रोमेश बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते और पैसे मांगते थे। इस दौरान विशाल पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड अपने पास रखकर नकद निकालता था। अपना कमीशन काटकर अनुज और रोमेश को देता था। तीनों मिलकर अनुज और रोमेश को बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध कराते है। वरूण कुमार द्वारा चलाए जाने वाले इस कॉल सेंटर में “जॉब प्लेसमेंट” के नाम पर बेरोजगारों से पंजीकरण और प्रोसेसिंग शुल्क वसूला जाता है। बैंक खातों में पैसा करते थे मूव
उन्होंने बताया प्रोसेसिंग फीस से मिली राशि को यह नेटवर्क फर्जी बैंक खातों और सिम कार्ड के जरिए घुमाता था। वरूण कुमार एक इंडिपेंडेंट कॉल सेंटर भी संचालित करता था, जिसके माध्यम से वह बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता और उनसे धनराशि वसूलता था। अनुज और रोमेश को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
https://ift.tt/2QziD7k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply