साइबर ठग ने कारोबारी को शेयर बाजार में निवेश कर 30 प्रतिशत तक मुनाफा कमाने का झांसा दिया। कारोबारी ने विश्वास कर एक महीने में 79 लाख रुपए निवेश कर दिए। मुनाफा समेत रकम नहीं निकलने पर पीड़ित को ठगी होने का पता चला। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस साइबर ठगों की पहचान और तलाश में जुटी है। महिला ने यूएस रिटर्न और ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया
नोएडा सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा रेजीडेंसी सोसाइटी में कारोबारी रहते है। फेसबुक से उनकी दोस्ती 10 सितंबर को आरुषि कपूर नाम की महिला से हुई थी। दोनों में वाट्स अप पर वीडियो काल से भी बाते होने लगी। महिला ने खुद को यूएस रिटर्न और शेयर ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया। अपने चाचा के सहयोग से हर माह मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया। ऐप पर कराया रजिस्ट्रेशन
पीड़ित को राजी कर यूबीबसाक ट्रेडिंग नाम की एप पर पंजीकरण कराया। शुरुआत में खुद पांच लाख रुपए जमा कर मुनाफा होने का विश्वास दिलाया। कारोबारी ने 17 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 12 बार में 79 लाख रुपए निवेश कर दिए। एक पर सवा करोड़ रुपए से ज्यादा का पोर्टफोलियो दिखने लगा। पीड़ित ने पूरी रकम निकालने को आवेदन किया तो ठग ने कर के रूप में 20 लाख रुपए जमा कराने को बोला। पीड़ित ने और रकम देने से मना कर दिया तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। अकाउंट कराया डिलीट
महिला ठग ने फेसबुक अकाउंट भी डिलीट कर दिया। पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी विजय सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। ठगी में संलिप्त बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
https://ift.tt/bFCAHtQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply