नोएडा में गुरुवार को चलती BMW कार में आग लग गई। कार सवार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद चालक ने फायर बिग्रेड को गाड़ी में आग लगने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं। यह घटना फेस-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-91 की है। पहले देखिए 2 तस्वीरें… बोनट से उठा था हल्का धुंआ दिल्ली के लाजपत के रहने वाले नरेश नरेश कौशल, पुत्र सरवन सिंह कौशल कार चला रहे थे। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि नरेश जब कार चला रहे थे, तभी अचानक बोनट से हल्का धुआं उठता दिखाई दिया। यह देखते ही उन्होंने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोक दी और कूदकर सुरक्षित दूरी पर खड़े हो गए। लेकिन कुछ ही सेकेंड में कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी गाड़ी धूं-धू कर जलने लगी। इसके बाद नरेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल टीम पहुंची। दमकल की एक गाड़ी ने कुछ ही मिनट में आग बुझा दी, लेकिन तब तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया- यह घटना फेस-2 थाना क्षेत्र में पंचशील बालक इंटर कॉलेज रेड लाइट से आगे एडवांट टावर की ओर जाने वाली मेन सड़क पर हुई। नेवी ब्लू रंग की बीएमडब्ल्यू में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। ——— ये भी पढ़ें- 10 हजार की शर्त के लिए कोबरा से कटवाया, VIDEO:सहारनपुर में 2 घंटे बाद मौत; कहता था- मुझ पर जहर का असर नहीं होता सहारनपुर में 10 हजार रुपए के लिए कोबरा से कटवाने वाले युवक सिकंदर नाथ (34) की मौत हो गई। वह सड़क किनारे जड़ी-बूटी बेचने का काम करता था। दावा करता था कि उसके पास ऐसी जड़ी-बूटी है, जिससे सांप के काटने का भी असर नहीं होगा। इसे लेकर उसकी कुछ लोगों से बहस हो गई। उन्होंने सिकंदर नाथ को कोबरा से कटवाकर अपनी बात साबित करने को कहा। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/iO4rPAq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply