नोएडा के पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे अंडरपास बनाया जाएगा। इसका पीपीटी प्रजेंटेशन तैयार किया जा रहा है। सीईओ के सामने इसे रखा जाएगा। यह अंडरपास एफएनजी एक्सप्रेसवे पर छिजारसी से सोरखा की तरफ जाने वाले रास्ते पर बनाया जाएगा। डिजाइन के आधार पर इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी। जिसके बाद बजट को फाइनल किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पर्थला गोलचक्कर पर इस समय सिग्नेचर ब्रिज बनाया हुआ है। यह सेक्टर-71 अंडरपास की तरफ से जाते समय किसान चौक की ओर आने-जाने के लिए बना हुआ है। अब इस सिग्नेचर ब्रिज के नीचे अंडरपास बनाया जाएगा। यह अंडरपास एफएनजी एक्सप्रेसवे (फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद) के रास्ते पर बनाया जाएगा। अभी एफएनजी एक्सप्रेसवे पूरा शुरू नहीं होने के कारण ट्रैफिक कम है, लेकिन इसके पूरी तरह से बन जाने पर यहां सिग्नेचर ब्रिज के नीचे गोलचक्कर पर जाम लगेगा। 710 मीटर लंबा होगा अंडरपास
इसको देखते हुए प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने यहां का जायजा लेते हुए अंडरपास बनाने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। अब प्राधिकरण ने अंडरपास बनाने की योजना तैयार कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह अंडरपास चार लेन का बनाया जाएगा। इस अंडरपास की लंबाई 710 मीटर की होगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आसानी से जा सकेंगे
अंडरपास के बनने से सिग्नेचर ब्रिज से किसान चौक जाने का रास्ता बेहतर हो जाएगा। अंडरपास से सोरखा की तरफ बिसरख पर बने पुल से होकर ग्रेनो वेस्ट की तरफ जा सकेंगे। मेरठ एक्सप्रेसवे की तरफ जाना आसान होगा। इस अंडरपास से फेज टू, सोरखा की तरफ से आकर छिजारसी के सामने से होकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की तरफ आसानी से जा सकेंगे। अभी छिजारसी के सामने थोड़ी जाम की समस्या होती है।
https://ift.tt/IG9EFi0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply