नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आवासीय स्कीम लॉन्च होने जा रही है। यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) ने नए साल पर तीन सेक्टरों में 973 आवासीय भूखंडों की योजना निकालने की तैयारी कर ली है। आवंटन ड्रा के जरिए किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट के पास सेक्टर-15सी, 18 और 24ए में 973 आवासीय भूखंडों की योजना लाई जाएगी। योजना को लेकर यूपी रेरा में पंजीकरण के लिए आवेदन किया जा चुका है। 200 वर्गमीटर के सबसे ज्यादा भूखंड योजना में सबसे ज्यादा 200 वर्ग मीटर के 481 भूखंड रहेंगे, जिनमें 373 भूखंड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। सबसे बड़ा भूखंड 290 वर्गमीटर का होगा, ऐसे में इस योजना में दो लाख से अधिक आवेदन आने की संभावना है। ये सभी भूखंड एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के पास हैं। लीज की शर्तों पर करना होगा निर्माण योजना लांच होने के साथ ही इसकी बेस प्राइज भी निकाला जाएगा। आवंटन होने के बाद लीज की शर्तों के अनुसार निर्माण करना होगा। बता दे ये प्लाट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा एक्सप्रेस वे के नजदीक है।
https://ift.tt/8sGX2eO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply