DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नैथला-फैजपुर निनाना सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप:बागपत में ग्रामीणों ने किया हंगामा, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

बागपत जनपद में नैथला से फैजपुर निनाना गांव तक सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगा है। ग्रामीणों के हंगामे के बाद लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अरविंद ने मौके पर पहुंचकर एक किलोमीटर सड़क को जेसीबी से उखड़वा दिया। यह सड़क दोबारा बनाई जाएगी। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे से नैथला, फैजपुर निनाना होते हुए कोताना मार्ग तक 11 किलोमीटर लंबी यह सड़क 3.75 मीटर चौड़ी है, जिससे लगभग बीस गांव जुड़े हुए हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने इसकी चौड़ाई सात मीटर करने को मंजूरी दी थी, जिसके लिए 14.31 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। मंगलवार रात ठेकेदार ने नैथला से फैजपुर निनाना के बीच सड़क का निर्माण किया। फैजपुर निनाना गांव के प्रधान प्रतिनिधि रोहित धनकड़ और फैजल्लापुर गांव के अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात के अंधेरे में निर्माण के दौरान सामग्री की मात्रा काफी कम रखी गई। जब ग्रामीण सड़क पर आए, तो वह जगह-जगह से उखड़ी हुई मिली। ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता अच्छी तो वह जगह जगह से उखड़ने लगी। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में नीचे मिट्टी डालकर ऊपर तारकोल और बजरी बहुत कम मात्रा में डाली गई थी, जिसके कारण यह तुरंत उखड़ गई। ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा करते हुए सड़क को दोबारा गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनाने की मांग की। इसकी शिकायत मोबाइल के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की गई। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह सड़क अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी वर्गों को इसका लाभ मिलता है। यदि सड़क की गुणवत्ता सही नहीं पाई जाती और अधिकारियों का रवैया लापरवाह रहता है, तो भाकियू धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी बागपत प्रशासन की होगी।


https://ift.tt/nOAJqKf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *