फर्स्ट नेशनल गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद आगरा के खिलाड़ी आज अपने शहर लौटे। जीएसएस इंटरनेशनल स्कूल सिरौली में उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर फूल मालाओं और तालियों के साथ खिलाड़ियों का अभिनंदन हुआ। भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार आयोजित इन राष्ट्रीय खेलों में आगरा ने हरिद्वार, आगरा, लखनऊ और जयपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़ प्रतियोगिता, खो-खो और एथलेटिक्स जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते। जयपुर में मुकाबले समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों के आगरा पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर इंजीनियर सुरेंद्र सिंह (प्रधानाचार्य), डायरेक्टर पदम सिंह फौजदार, गीतम सिंह भगोर, कोऑर्डिनेटर चंचल सोलंकी, एडमिनिस्ट्रेटर सपना आर्य फौजदार, पीटीआई रवि चौधरी, हरेंद्र भगोर, शिव कुमार, नीरज चौधरी, रेखा रानी, वीना कुशवाहा, मीनाक्षी चौहान, कमलेश शर्मा और मोहिनी कुशवाहा सहित पूरा स्टाफ और अभिभावक मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक हैं। खेलों से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता बढ़ती है। खिलाड़ियों ने बताया कि नेशनल गेम्स ने उन्हें नई ऊर्जा दी है और वे आगे और बेहतर प्रदर्शन करने का इरादा रखते हैं।
https://ift.tt/MeEFtPY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply