उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। सफीपुर-मियागंज मार्ग पर नई बस्ती मोड़ के पास एक कार नीलगाय से टकराकर खाई में पलट गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों लोग जलती कार से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। यह घटना देर रात करीब 12 बजे हुई। मियागंज के मोहल्ला बहारबाग निवासी मुख्तार अहमद (30), अपने साथी अमन (25), निवासी मोहल्ला सैयद बाग मियागंज, और मोहसिन, निवासी हैदराबाद, के साथ सफीपुर में एक शादी समारोह से वापस मियागंज लौट रहे थे। नई बस्ती मोड़ के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कार नीलगाय से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से में तुरंत आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए थे, लेकिन आग की लपटें तेज होते देख वे तुरंत कार से बाहर कूद गए, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। सूचना मिलने पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची। चालक अरविंद कुमार जोशी और कांस्टेबल शब्बीर अहमद ने घायलों को तुरंत मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी कार जलकर राख हो गई। हादसे की खबर सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की भीषण लपटों के कारण वाहन को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/ZRaMhpe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply