आगरा के कालिंदी विहार में नाला निर्माण में बरती गई लापरवाही की वजह से फर्नीचर की दुकान का आगे का हिस्सा ढह गया था। इस मामले की जांच में ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई है। इस पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने ठेकेदार पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही दुकानदार की क्षतिपूर्ति के भी निर्देश दिए हैं।
कालिंदी विहार 100 फुटा रोड पर बनाए जा रहे नाले का निर्माण के दौरान फर्नीचर के शोरूम की दीवार गिरने से कारोबारी को बड़ा नुक़सान हुआ था। हादसे से कुछ सेकंड पहले एक कर्मचारी को साथी ने खींच कर बचा लिया, वरना उसकी जान पर बन आती। यह मामला 30 नवंबर का है। नगर आयुक्त ने कराई जांच
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने क्षेत्रीय अभियंता को जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाये जाने पर अवर अभियंता ने ठेकेदार पर जुर्माना लगाने की संस्तुति नगर आयुक्त से की थी। जिस पर नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं।
ये था मामला
आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार में नगर निगम द्वारा चल रहे नाला निर्माण के दौरान लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया था। रविवार को निर्माण कार्य के बीच फोरन फर्नीचर शोरूम का आगे का हिस्सा अचानक ढह गया था। हादसे में शोरूम के दो कारीगर बाल-बाल बचे। मालिक द्वारा लगभग 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। पीड़ित का ये है आरोप
पीड़ित शोरूम संचालक पवन बघेल ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गई, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। उनका कहना था कि ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से खुदाई की जा रही थी। हमने उनसे कहा था कि ज्याा गहरा गड्ढा न करें। दीवार से थोड़ा दूर गड्ढा किया जाए, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। यदि निर्माण एजेंसी द्वारा सावधानी बरती जाती, तो यह घटना टाली जा सकती थी। उनका शटर, कांच के ग्लास और फर्नीचर का नुकसान हुआ है। ठेकेदार पर मिट्टी बेचने का आरोप
आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण के दौरान निकलने वाली मिट्टी को 1000 रुपये प्रति ट्रॉली के हिसाब से बेचा जा रहा है। मिट्टी बेचने के लालच में सभी मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
पूर्व में गिरी थी दुकान और ढाबा
नाला निर्माण के दौरान लापरवाही के चलते पूर्व में ॐ वाटिका के समीप स्थित बिल्डिंग मटेरियल की दुकान का अगला हिस्सा गिर गया था। कुछ समय बाद ही रात्रि में ट्रांस यमुना थाने के समीप मौजूद अमरदीप ढाबे का अगला हिस्सा रात्रि में भरभरा कर गिरा था। हादसे के वक़्त अंदर मौजूद कारीगर और संचालक का छोटा भाई बाल-बाल बचे थे।
https://ift.tt/WPonLwB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply