हमीरपुर जिले के बिवार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी युवक का शव फांसी पर लटका मिला है। युवक रात भर लापता था और सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया था। आरोप है कि उसने पशु बाड़े में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब बच्ची ने शोर मचाया, तो आरोपी ने उसका मुंह दबाकर उसे खेत की तरफ ले जाकर छोड़ दिया और फरार हो गया। बच्ची की मां ने रात में ही बिवार थाना पुलिस को घटना की तहरीर दी थी। इसके बाद ग्रामीण और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गए थे। आज सुबह गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर एक पेड़ पर युवक का शव फांसी पर लटका हुआ पाया गया। पीड़ित मां ने बताया कि उनके पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं। शनिवार शाम उनके गांव में तेली भोज का कार्यक्रम था। इसी दौरान पड़ोसी युवक आलोक उर्फ सतीश प्रजापति ने उनकी बेटी को घर तक दूध देने के बहाने भेजा था। इसके बाद बेटी लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद उनकी बेटी बदहवास हालत में खेत में मिली थी। पीड़ित मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी आलोक की तलाश शुरू की थी। आज सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर आलोक का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।
https://ift.tt/gdV8tTn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply