सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचे एक परिवार में नाबालिग किशोरी के अपहरण और पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से दहशत में है। बुधवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिलकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की है। पीड़ित ने SSP को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी को 19 अक्टूबर 2025 को नौमान पुत्र फारूक उर्फ मिट्टू बहला-फुसलाकर घर से ले गया था। आरोप है कि इस दौरान किशोरी के साथ सोने-चांदी के जेवरात और लगभग 2.76 लाख रुपये नकद भी ले जाए गए। इस घटना में अनस, इकरार, आशु और रिहान की भूमिका भी सामने आई थी, जिन्होंने नाबालिग को फरार कराने में सहयोग किया। परिजनों की तलाश के बाद पता चला कि आरोपी किशोरी को पानीपत ले गया था, जहां उसे रिश्तेदारों के यहां छिपाया गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गईं। कोतवाली देहात पुलिस ने 21 अक्टूबर को नाबालिग को बरामद कर लिया। उसके बयान दर्ज किए गए और उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुख्य आरोपी नौमान को 6 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन मामले में शामिल अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ये आरोपी लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं और इनकार करने पर परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने व जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। परिवार ने SSP से फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके और वे भयमुक्त जीवन जी सकें।
https://ift.tt/kHEzPDo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply