उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बकरी के चारे को लेकर हुए विवाद में एक नाबालिग किशोरी के साथ मारपीट और उसके गाल पर दांत से काटने का मामला सामने आया है। घटना हथगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 दिसंबर की सुबह हुई, जहां किशोरी की मां को भी बचाने के दौरान पीटा गया। पीड़ित किशोरी की मां ने थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 10 दिसंबर की सुबह वह अपने जानवरों के लिए खेत से गोभी के पत्ते काटकर लाई थीं। पत्ते दरवाजे पर रखने के बाद वह छत पर चली गईं। इसी दौरान उनके पड़ोसी ने उनके जानवर का चारा अपने जानवर को खिलाने के लिए उठाना शुरू कर दिया। जब उनकी 15 वर्षीय बेटी ने इसका विरोध किया, तो पड़ोसी ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि हमलावर ने बुरी नीयत से बेटी को जमीन पर घसीट कर गिरा दिया और गंदी हरकतें कीं। बेटी के विरोध करने पर हमलावर ने उसके गाल पर दांत से जोर से काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। इसके बावजूद उसे लात-घूसों से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मां ने बताया कि जब वह अपनी बेटी को बचाने पहुंचीं, तो उस व्यक्ति ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ित किशोरी की मां का कहना है कि उन्हें और उनके पूरे परिवार को उक्त व्यक्ति से जान-माल का खतरा है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि घटना की सूचना देने के लिए उन्होंने 112 पुलिस इमरजेंसी सेवा को बुलाया था। पुलिस उन्हें और उनकी बेटी को थाने ले गई, जहां महिला कांस्टेबल उपलब्ध न होने पर उन्हें पुरुष कांस्टेबल के साथ मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम भेजा गया। वहीं, कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि बकरी के चारे को लेकर दो लड़कियों के बीच विवाद हुआ था। उन्होंने किसी भी व्यक्ति द्वारा छेड़खानी किए जाने से इनकार किया और बताया कि पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है।
https://ift.tt/4bPNi23
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply