DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नाजरेथ अस्पताल में डॉक्टर पर हमला:प्रयागराज में बीच-बचाव को आए गार्ड-महिला मरीज को भी पीटा, अफरातफरी

प्रयागराज के नाजरेथ अस्पताल में शनिवार दोपहर हंगामा हो गया। 5–6 लोगों ने अस्पताल के कक्ष में घुसकर डॉ रामेश्वर प्रसाद शुक्ला पर हमला कर दिया। घटना लगभग 12:45 बजे की है चैंबर में जबरन घुसे हमलावर हमलावर चैंबर में जबरन घुसे और गाली गलौज करते हुए डॉ शुक्ला के साथ मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। जान से मारने को भी धमकाया हंगामा सुनकर अस्पताल का गार्ड मौके पर पहुंचा और बीच बचाव किया लेकिन हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। डॉक्टर का कहना है कि जाते जाते हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। महिला पर भी हमला घटना के दौरान चैंबर में मौजूद महिला मरीज नीतू यादव 47 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ ने विरोध किया तो उन पर भी हमला कर दिया गया। इसमें वह चोटिल भी हुई। सोशल मीडिया पर भी बदनाम किया डॉ शुक्ला ने पुलिस को बताया कि हमलावर सोशल मीडिया पर उनके नाम से दुष्प्रचार भी कर रहे हैं। भड़काऊ पोस्ट डालकर लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस से कार्रवाई की मांग डॉक्टर ने सिविल लाइंस पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने बताया कि तहरीर मिल गई है। डॉक्टर का मेडिकल कराया गया है और जांच की जा रही है। एएमए ने जताई नाराजगी इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने घटना पर कड़ा रोष जताते हुए बताया कि एसोसिएशन के एक वरिष्ठ जनरल फिजिशियन के पास 23 अक्टूबर को पेट दर्द, उल्टी, मिचली और कमजोरी की शिकायत वाली एक महिला मरीज लाई गई थी, जिसकी जांच के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर इलाज और आवश्यक टेस्ट किए गए। रिपोर्ट के आधार पर इलाज जारी रहा और गंभीरता को देखते हुए गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट से परामर्श की सलाह दी गई। विशेषज्ञ उपलब्ध न होने पर 26 अक्टूबर को परिजनों को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई और 27 अक्टूबर को रेफर करते समय आए झटके के बाद समुचित उपचार कर उसे रेफर किया गया। बाद में 1 नवंबर को मरीज की मृत्यु की जानकारी मिली। एसोसिएशन ने कहा कि इसके बाद सोशल मीडिया पर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ पोस्ट किए गए और 22 नवंबर को अस्पताल में कुछ लोगों ने जबरन घुसकर मारपीट व उत्पात किया तथा मरीजों से अभद्रता की। एसोसिएशन ने ऐसी घटनाओं की निंदा करते हुए संबंधित संस्थाओं से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।


https://ift.tt/yVnJNxA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *