फिरोजाबाद के राजा का ताल चौकी क्षेत्र के अलीनगर कैंजरा में एक फल गोदाम में आग लग गई। यह घटना रात में हुई जब एक नशे में धुत युवक ने जलती बीड़ी गत्तों के ढेर पर फेंक दी। राहगीर की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, राजा का ताल निवासी इस्लाम के फल गोदाम में बड़ी संख्या में खाली गत्ते रखे थे। एक शराबी युवक ने बीड़ी पीकर उसे लापरवाही से गत्तों के ढेर पर फेंक दिया। सुलगती बीड़ी से गत्तों में आग लग गई और वह तेजी से फैलने लगी। धुआँ उठता देख एक राहगीर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। इस घटना में गोदाम में रखे सभी खाली गत्ते जलकर राख हो गए, लेकिन समय रहते आग बुझने से संपत्ति का बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग लगाने वाले युवक को नशे की हालत में पाया गया, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि युवक सर्दी से बचने के लिए बीड़ी पी रहा था और नशे की हालत में उसने जलती बीड़ी गत्तों पर फेंक दी, जिससे आग लग गई। उन्होंने पुष्टि की कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/oZnTMCh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply