उन्नाव। लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। नशे में धुत एक ट्रक चालक ने पहले टीएसआई की बाइक में टक्कर मारी और फिर पीछा कर रहे दो अन्य पुलिसकर्मियों की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में टीएसआई नसरुद्दीन खान को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक को दौड़कर पकड़ लिया और ट्रक को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के किशनपुर निवासी ट्रक चालक ईश्वर दास नशे की हालत में लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहा था। जब वह गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा के पास पहुंचा, तो उसका किसी राहगीर से विवाद हो गया। मौके पर तैनात टीएसआई नसरुद्दीन खान विवाद शांत कराने पहुंचे और ट्रक को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान नशे में धुत ईश्वर दास ने अचानक टीएसआई की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टीएसआई चोटिल हो गए। मामला बढ़ता देख जाजमऊ चौकी के दो पुलिसकर्मी भी अपनी-अपनी बाइक से मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी चालक ने तेज रफ्तार ट्रक उनकी बाइकों पर चढ़ा दी। इससे दोनों पुलिसकर्मियों की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक 40 फीट रोड की तरफ भागने लगा। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए ट्रक के आगे आकर उसे रुकवाया और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी चालक पूरी तरह नशे में था और उसके खतरनाक तरीके से वाहन चलाने से बड़ा हादसा हो सकता था। तीनों पुलिसकर्मियों की बाइक क्षतिग्रस्त हुई हैं, जबकि टीएसआई नसरुद्दीन खान को प्राथमिक उपचार दिया गया है। थाना गंगाघाट पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान जोखिम में डालकर वाहन चलाने और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। ड्राइवर के मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही घटनास्थल की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में जुटी है कि चालक इतना नशे में कैसे था और लखनऊ से निकलते समय उसे रोका क्यों नहीं गया। घटना के बाद से हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।
https://ift.tt/FiY5u0q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply