DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ननद को नशीली चाय पिलाकर 50 लाख के जेवर चुराए:बोली- नीयत खराब हो गई थी; बहराइच में व्यापारी सरहज के भरोसे घर छोड़कर गया था

बहराइच में दवा व्यापारी के घर आई उनकी सरहज ने 50 लाख की चोरी कर ली। अलमारी में जेवर देखकर सरहज के मन में लालच आ गया। उसे जेवर पहनने का भी बहुत शौक था। उसने अपनी ननद की चाय में नशीली दवा मिलाकर बेहोश कर दिया। फिर अलमारी से जेवर निकाल लिए। तबीयत खराब होने पर व्यापारी पत्नी को लेकर दवा दिलाने चले गए। इसी दौरान सरहज जेवर लेकर भाग गई। लौटने पर दवा व्यापारी को घर में चोरी होने का पता चला। इसके बाद उन्होंने सरहज के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने सरहज को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। बताया- अलमारी में जेवर देखकर नीयत खराब हो गई थी। पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है। मामला दरगाह थाना क्षेत्र का है। अब जानिए पूरा मामला… दवा व्यापारी मनोज बंसल (50) परिवार के साथ ग्रीन सिटी में रहते हैं। मनोज ने बताया कि 18 नवंबर को उनकी सरहज शिवानी (45), ससुर रविंद्र खेतान और साले का 3 साल का बेटा घर आए थे। 20 नवंबर को मैं अपने बेटे सार्थक (20) के साथ दुकान पर गया था। घर में सरहज शिवानी, पत्नी सोनी, ससुर और साले का बेटा था। ननद को चाय में नशीली दिवा मिलाकर पिला दी
इसी बीच शिवानी ने ननद सोनी को चाय में नशीली दिवा मिलाकर पिला दी। कुछ देर बाद सोनी बेहोश हो गई। इसके बाद शिवानी ने अलमारी खोलकर 50 लाख के जेवर निकालकर अपने पास रख लिए। इस बात का पता किसी को नहीं चल पाया। क्योंकि, मनोज के ससुर रविंद्र अपने नाती के साथ दूसरे कमरे में थे। पत्नी को दवा दिलाने व्यापारी गए थे लखनऊ
कुछ देर बाद सोनी को भी होश आया, लेकिन वह समझ नहीं पाईं कि उन्हें क्या हुआ है? 20 नवंबर की शाम दुकान से व्यापारी मनोज बेटे के साथ लौटे तो सोनी ने अपनी तबीयत खराब होने की बात बताई। अगले दिन 21 नवंबर को मनोज पत्नी शिवानी को दवा दिलाने लखनऊ चले गए। वहीं शिवानी भी अपने ससुर के साथ अंबेडकरनगर घर लौट गई। अलमारी खोली, तो जेवर गायब मिले
21 नवंबर की शाम मनोज पत्नी के साथ लखनऊ से घर लौटे। इसी बीच पत्नी ने किसी काम से अलमारी खोली, तो उन्हें जेवर गायब मिले। इस पर व्यापारी को शिवानी पर शक हुआ। पत्नी ने भी बताया कि शिवानी की चाय पीने के बाद ही वह बेहोश हुई थीं। 22 नवंबर को व्यापारी मनोज ने दरगाह थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की। शिवानी को जेवरों का बहुत शौक था
पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके पास से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया। एएसपी नगर अशोक सिंह ने बताया- शिवानी ने गहनों को देखा, तो उसकी नीयत खराब हो गई थी। उसके गहने का बहुत शौक था। इसी कारण उसने जेवर चोरी किए। ————————— ये खबर भी पढ़िए… पूर्व भाजपा MLA पर एक्ट्रेस का यौन शोषण का आरोप, मोदी, योगी और सीएम धामी से मांगी मदद उत्तराखंड के हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ पर टीवी सीरियल्स एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया की बीजेपी विधायक ने उनसे गंधर्व विवाह किया है। पूरी खबर पढ़िए…


https://ift.tt/RHuIqXK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *