भरवारी स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में बुधवार को एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में कौशांबी के डीआईओएस राजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित चौरसिया ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद स्टूडेंट काउंसिल टीम ने बैंड के साथ उन्हें प्लेग्राउंड तक एस्कॉर्ट किया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया और औपचारिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 3 तस्वीरें देखिए… विद्यालय की प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स मीट केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है। उन्होंने बच्चों को खेल में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने पर भी जोर दिया। मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने ओलंपिक मशाल प्रज्ज्वलित की और इसे स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टन ध्रुव केसरवानी को सौंपा। इसके साथ ही एनुअल स्पोर्ट्स मीट का विधिवत शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रिहान, वंशधारी, सुरेंद्र, गौरव, अरुण, वेद, विवेक, सिखा, ईशा, निधि, प्रदीप, दीक्षा, सरिता सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/ESfO4Km
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply