आगरा के धीरज जैन वेस्ट अफ्रीका के डुआला(कैमरून) में फंसे हुए हैं। धीरज ने अपनी कंपनी सदगुरु टूर एंड ट्रैवल्स पर आरोप लगाया था कि कंपनी ने उनके पासपोर्ट-वीजा जब्त कर लिए हैं। वे अपनी डेढ़ साल की बेटी और पत्नी के साथ फंसे हुए हैं। बच्ची के लिए दूध के उनके पास पैसे नहीं है। इस मामले में अब कंपनी ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें धीरज पर 78 हजार अमेरिकन डॉलर की अनियमितता का आरोप लगाया है। धीरज के पिता धनपाल जैन जो पेशे से ड्राइवर हैं, ने बताया था कि धीरज पिछले 12 साल से पुणे की सदगुरु टूर एंड ट्रैवल्स सर्विसेज कंपनी में अकाउंट और फाइनेंस मैनेजर के पद पर काम कर रहा था। कंपनी ने उसकी पोस्टिंग वेस्ट अफ्रीका के डुआला (कैमरून) में कर दी थी। 2023 में धीरज अपनी पत्नी को भी साथ ले गया। पिछले साल अप्रैल में वहीं मेरी पोती राघवी का जन्म हुआ। इसके बाद बहू सुप्रिया 4 महीने के लिए भारत वापस आई थी। पिछले साल नवंबर में धीरज भी छुट्टी पर घर आया। करीब 2 महीने परिवार के साथ रहने के बाद फिर कैमरून लौट गया। इस दौरान वह पुणे भी गया, जहां उसने अपने कॉन्ट्रैक्ट रिन्युअल से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की थी।
पिता धनपाल ने कंपनी के मैनेजर दिलीप पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि दिलीप, मनीष और जिम्मी आपस में मिले हुए हैं। ये लोग धीरज को फंसा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर लूट धीरज ने की होती, तो कंपनी पिछले एक साल से उसी से अकाउंट क्यों दिखवा रही थी। मिलियन डॉलर के लेन-देन वही क्यों कर रहा था? उन्होंने बताया कि धीरज के घर की बिजली और पानी तक काट दिया गया। पूरा परिवार अंधेरे में रह रहा और बेहद परेशान है। रोज उससे बात होती है और वह अपनी मुश्किलें बताता है। मैं उसे हिम्मत देता हूं, लेकिन खुद भी टूट रहा हूं। धनपाल के अनुसार, उनकी बहू ने इंडियन एंबेसी से कई बार संपर्क किया, लेकिन कोई पॉजिटिव जवाब नहीं मिला। राजदूत तक उनके संदेशों का जवाब नहीं दे रहे। बहू ने अपने भाई के बेटे की मौत के बारे में बताकर भी मदद मांगी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। जारी किया था एक वीडियो
धीरज जैन ने एक वीडियो भी जारी किया था। इसमें वह और उनकी पत्नी सुप्रिया दोनों है। वह कह रहे हैं कि 7 सितंबर, 2024 को मैं कंपनी के 25 लाख रुपए लेकर कार से ड्राइवर के साथ ऑफिस जा रहा था। रास्ते में मेरा कैश लूट लिया गया। उस समय मैंने और ड्राइवर ने कैश लूट का बयान लोकल पुलिस के पास दर्ज कराया था। नवंबर, 2024 में मैं 2 महीने के लिए छुट्टी पर आगरा आ गया था।
ड्राइवर ने बदल दिया अपना बयान
जनवरी, 2025 में जब मैं वेस्ट अफ्रीका स्थित कंपनी के ऑफिस पहुंचा, तब तक ड्राइवर ने बयान बदल दिया था। लूट का आरोप मेरे ऊपर लगाया गया। कंपनी को जब क्लेम से रुपए नहीं मिले, तो मुझ पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए। मेरा 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी कंपनी मुझे वापस नहीं आने दे रही। मेरे पासपोर्ट जब्त कर लिए गए। अब कंपनी ने मेरा खर्च उठाने से मना कर दिया। हमारे पास बेटी के लिए दूध खरीदने तक के पैसे नहीं हैं।
धीरज जैन ने कहा- अफ्रीका में 10 हजार फीफा के लिए किसी को कोई मार भी सकता है। हमारे घर पर रोज पुलिस आ रही। हम पर दबाव बनाया जा रहा। बहुत बड़ी कंपनी है, यहां पर हमारे साथ कुछ भी हो सकता है। अजमेर के रहने वाले जिम्मी अलवानी और बिहार का मनीष ठाकुर मुझे ज्यादा परेशान कर रहे। मैं 2012 से कंपनी में काम कर रहा। अब मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही। हम पति-पत्नी दोनों लोग हाथ जोड़कर भारत बुलाने की गुहार लगा रहे। धीरज जैन ने अपनी बेटी की स्थिति पर विशेष चिंता जताई। उन्होंने बताया कि बच्ची का फॉर्मूला मिल्क खत्म हो चुका है। दवाइयां और जरूरी सामान खरीदने के पैसे नहीं हैं। पत्नी भी तनाव में हैं और लगातार रो रही हैं। पासपोर्ट नहीं होने की वजह से किसी भी एयरपोर्ट पर नहीं जा सकता। अब जानते हैं कंपनी का पक्ष
सदगुरु कंपनी द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में कंपनी का कहना है कि धीरज ने भ्रामक वीडियो जारी किया। तथ्य तोड़ मरोड़कर पेश किए गए हैं। भारत के उच्चायुक्त को सूचना दे दी गई है कि धीरज के परिवार को वे वापस भारत भेजने का खर्चा कंपनी उठाएगी। मामला कंपनी और धीरज के बीच है।
धीरज जैन पर आरोप लगाए हैं कि तीन वित्तीय धोखाधड़ी की हैं। जिनकी कुल राशि 78 हजार अमेरिकी डॉलर है। दो हफ्ते तक लापता रहने के बाद धीरज को 11 सितंबर 2025 को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।
कंपनी ने आरोप लगाए हैं कि जमानत मिलने के बाद धीरज और परिवार सार्वजनिक प्लेटफॉर्मों पर भ्रामक वीडियो डाल रहे हैं। कंपनी ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। धीरज के वीडियो को शेयर न करें।
https://ift.tt/vybsWRq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply