उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर जा रहे 35 वर्षीय विमलेश स्पीड ब्रेकर पर अचानक लगे झटके में नीचे गिर पड़े। तभी ट्रैक्टर का पिछला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कछनखेड़ा निवासी विमलेश धान की ट्रॉली के ऊपर बैठकर कस्बा मियागंज की ओर जा रहे थे।जब ट्रॉली सफीपुर तिराहे के स्पीड ब्रेकर के पास पहुंची, तो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। तेज झटका लगते ही विमलेश का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर जा गिरे। गिरते ही ट्रैक्टर का पिछला पहिया उनके शरीर पर चढ़ गया। हादसा इतना गंभीर था कि स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कर पाते, उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रैक्टर-ट्रॉली कब्जे में घटना की सूचना मिलते ही आसीवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना किया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया। चालक का बयान दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिवार में छाया मातम 35 वर्षीय विमलेश की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी शोक और सन्नाटा छाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की लापरवाही सहित अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/nUiaRyc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply