बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों का बुधवार सुबह हरिद्वार में गंगा में विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद रहे। अस्थियों का विसर्जन सनी देओल के बेटे करन देओल ने किया। सूत्रों के अनुसार, अस्थि विसर्जन का पूरा कार्यक्रम बेहद गोपनीय तरीके से आयोजित किया गया। मीडिया को इसकी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। परिवार सुबह हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर स्थित एक निजी होटल के घाट पर पहुंचा, जहां पंडितों की उपस्थिति में धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अस्थियां जलधारा को समर्पित की गईं। विसर्जन के बाद परिवार तुरंत होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी गई थी। गौरतलब है कि अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। मंगलवार को हरिद्वार पहुंचा था देओल परिवार इससे पहले मंगलवार को एक्टर सनी-बॉबी देओल के साथ उनका पूरा परिवार धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर हरिद्वार के पीलीभीत होटल में पहुंच गया था, पहले आज ही अस्थि विसर्जन होना था। लेकिन किन्ही कारणों से इसे टाल दिया गया है। फिलहाल पूरा परिवार होटल में ही ठहरा हुआ है। शाम के समय होटल से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सनी देओल होटल की बालकनी में चाय पीते हुए दिख रहे हैं। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…
https://ift.tt/yFdS5I1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply