रक्तदान ही महादान है, जिससे मौत के मुंह में जा रहे व्यक्ति को जीवनदान दिया जा सकता है। जीवन का यह अनमोल उपहार देने का अवसर 30 नवंबर को मिलेगा। दैनिक भास्कर न्यूज एप की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दैनिक भास्कर समूह के संस्थापक व चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के 81वें जन्मदिन को इस साल प्रेरणा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन जीएसवीएम मेडिकल कालेज, कानपुर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदाताओं को मिलेगा डोनर कार्ड दैनिक भास्कर न्यूज एप की ओर से आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर में कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। कष्टरहित प्रक्रिया के तहत व्यक्ति 8-10 मिनट में रक्तदान कर सकता है। रक्तदाता को ब्लड डोनर कार्ड दिया जाएगा। ब्लड डोनर कार्ड के जरिए रक्तदाता जरूरत पड़ने पर तीन महीने तक फ्री रक्त प्राप्त कर सकता है। 18 से 60 वर्ष तक की आयु का कोई भी व्यक्ति जो स्वस्थ्य है और किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं है, स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन 45 किलोग्राम से अधिक और हीमोग्लोबिन 12.5 gm/dl होना चाहिए। तीन महीने में कर सकते हैं रक्तदान, बरतें सावधारी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। लेकिन रक्तदान के दौरान और इसके बाद में कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती हैं। खून लिया गया स्थान 10-15 मिनट तक दबा कर रखें। रक्तदान के बाद कम से कम 20 मिनट तक आराम करें। रिफ्रेशमेंट ले और दिन भर तरल पदार्थ अधिक पिएं। वाहन न चलाएं, धूप या गर्म स्थान पर न जाएं। रक्तदान के तुरंत बाद भारी काम और कठिन एक्सरसाइज न करें। धूम्रपान, मदिरापान और इस तरह के नशे करने से बचें और समस्या होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। रक्तदान में भाग लेने के लिए शहरवासी दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर 9889820920 पर संपर्क कर सकते हैं।
https://ift.tt/yhm6KaG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply