देवरिया सदर से सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनपद के समग्र विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सांसद ने प्रधानमंत्री को विकसित देवरिया लोकसभा क्षेत्र के लिए संकल्पित दस वर्षीय आर्थिक विकास रणनीति ‘अमृत प्रयास’ का विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी दिया। ‘अमृत प्रयास’ योजना के तहत किसानों के लिए तकनीक आधारित सुविधाओं का विस्तार, नमो नारायणी वाटरवे, देवरिया में इसरो (ISRO) ग्राउंड अर्थ स्टेशन की स्थापना, शहरीकरण मॉडल ‘देवारण्य’ और विकास अभियान में मातृ शक्ति की सक्रिय भूमिका जैसे प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। सांसद ने बताया कि यह योजना देवरिया को कृषि, जल परिवहन, अंतरिक्ष तकनीक, शहरी विकास और महिला नेतृत्व के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखती है। इसके अतिरिक्त, सांसद ने ‘क्रांतिकारी क्षेत्र विकास योजना’ का सुझाव भी रखा। उन्होंने देवरिया सहित पूरे गोरक्ष क्षेत्र में ‘अमृत प्रयास’ जैसी ठोस एवं दीर्घकालिक विकास योजनाओं के विस्तार पर चर्चा की। सांसद ने प्रधानमंत्री के समक्ष आसपास के 10 जिलों में स्वावलंबी अभियान के तहत उद्यम केंद्रों तथा राष्ट्रीय स्तर पर उद्यमिता इकोसिस्टम विकसित करने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए विभिन्न बिंदुओं पर अपने अनुभवपूर्ण सुझाव दिए। सांसद शशांक मणि ने बताया कि वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने देवरिया के बरपार के वट वृक्ष का उल्लेख करते हुए अपने गृह जनपद वडनगर के वट वृक्ष का उदाहरण दिया, जिससे प्रस्तावित ‘बरगद क्रांति’ को नई दिशा मिल सकेगी। सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए समय, मार्गदर्शन और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/yuAiqOv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply