देवरिया जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बागीचे में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मरकड़ा चौराहे के पास स्थित बागीचे में सुबह टहल रहे ग्रामीणों ने शव देखा। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल भलुअनी पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना इंचार्ज प्रदीप पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान मानू बरवा गाँव निवासी सुरेमन कन्नौजिया के रूप में हुई है। शव मिलने की खबर से मृतक के गांव में शोक छा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या है, दुर्घटना है या कोई अन्य कारण। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और मृतक के परिजनों व परिचितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है।
https://ift.tt/zaXoI4w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply