देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। पटनवापुल के पास बारात से लौट रही एक चारपहिया गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर तोड़ते हुए गहरी खाई की ओर चली गई। वाहन में सवार 8 से 10 बाराती सुरक्षित बच गए, जबकि गाड़ी खाई के बिल्कुल किनारे जाकर रुक गई। यह घटना गोपलापुर से ककवल (गौरीबाजार) गई बारात से लौटते समय हुई। बारातियों को उनके गांव छोड़ने के लिए वाहन वापस आ रहा था। संयोगवश, दूल्हा इस गाड़ी में सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पटनवापुल के पास सड़क संकरी होने और तेज रफ्तार के कारण वाहन चालक ने संतुलन खो दिया। गाड़ी सीधे खाई की ओर लुढ़कने लगी, लेकिन किनारे पर अटक जाने से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद बाराती दहशत में आ गए और उन्होंने शोर मचाया। आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस व स्थानीय प्रशासन को दी। थोड़ी देर बाद, एक जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक गाड़ी को खाई से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में किसी भी बाराती को गंभीर चोट नहीं आई है। कुछ लोगों को हल्की खरोंचें आई हैं, लेकिन सभी की हालत सुरक्षित बताई जा रही है।
https://ift.tt/ZyKRqwo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply