देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किसान की टेंपो की टक्कर से मौत हो गई। मझौलीराज गांव निवासी राजेंद्र यादव (55) को 3 दिसंबर की शाम सड़क पर टहलते समय एक तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजेंद्र यादव सड़क किनारे टहल रहे थे तभी यह हादसा हुआ। टक्कर लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सलेमपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देवरिया में प्राथमिक उपचार के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। गोरखपुर में भी स्थिति स्थिर न होने पर सोमवार को उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। परिवारजन उन्हें लखनऊ ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी राजेंद्र यादव का निधन हो गया। मृतक के परिजन शव को लेकर गांव लौट आए और घटना की सूचना सलेमपुर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेंद्र यादव की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है। पुलिस टेंपो चालक की तलाश कर रही है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/n2fgb38
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply