देवरिया के मझौली राज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। रामनाथ तुरहा के मकान में लगी इस आग से लाखों रुपए का अनाज, नकदी, जेवर और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। रात करीब 11 बजे रामनाथ तुरहा के मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई सामान बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने पर मझौली पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर में रखा अनाज, नगद रुपये, जेवरात, बिस्तर, कपड़े, घरेलू सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। अनुमान है कि इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि आग लगने के समय परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस हादसे से परिवार सदमे में है और उनका कहना है कि वे पूरी तरह बेघर और कंगाल हो गए हैं। रामनाथ तुरहा ने बताया कि उनके जीवन भर की जमा-पूंजी, बच्चों की पढ़ाई का सामान और सभी जरूरी कागजात भी जलकर नष्ट हो गए हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
https://ift.tt/u5RKh96
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply